Press "Enter" to skip to content

पटना : आज से डीजल वाले ऑटो-बस बै’न, ज’बरन चलाते दिखे तो गाड़ी होगी ज’ब्त

पटना नगर निगम क्षेत्र के साथ ही दानापुर, फुलवारी, खगौल, दीघा और पटना सिटी में शुक्रवार से डीजल वाले ऑटो और बस नहीं चलेंगे। करीब 12 हजार डीजल ऑटो और 250 डीजल बसों का परिचालन बं’द हाे जाएगा। रोक के बावजूद डीजल गाड़ी चलाने वालों को पक’ड़ने के लिए टीम बनाई गई है। बोरिंग रोड चौराहा, गांधी मैदान, पटना जंक्शन, सगुना मोड़, दानापुर स्टेशन, पटना सिटी सहित अन्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी जांच करेंगे।

Bihar News; Diesel auto-buses will not run in Patna from today | जबरन चलाते  दिखे तो गाड़ी होगी जब्त; पॉल्यूशन कंट्रोल करने की कोशिश - Dainik Bhaskar

डीजल गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर गाड़ी ज’ब्त कर ली जाएगी। पटना में वायु प्रदू’षण पर नियंत्रण के लिए कैबिनेट ने 2019 में ही यह फैसला लिया था कि पटना नगर निगम क्षेत्र में 31 जनवरी 2020 की मध्य रात्रि और दानापुर, खगौल और फुलवारी नगर परिषद में 31 मार्च 2021 से डीजल वाली गाड़ियों पर रोक लगेगी। लेकिन इसे 31 मार्च, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया। तारीख इसलिए बढ़ाई गई ताकि डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो को सीएनजी में क’न्वर्ट करा लिया जाए।

Patna की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी डीजल बस-ऑटो | N7 India News

आरटीओ  ने बताया कि परिवहन विभाग के निर्देशानुसार 31 मार्च तक ही शहर में डीजल ऑटो और बस का परिचालन होना है। डेट बढ़ाने के लिए कोई सूचना नहीं आई है। इसलिए 1 अप्रैल से डीजल ऑटो और डीजल बसों पर कार्रवाई की जाएगी। जुर्मा’ना के साथ-साथ वाहनों को ज’ब्त किया जाएगा।

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, पटना में इस दिन से नहीं चलेंगे डीजल वाले ऑटो  government of bihar banned diesel engine auto in patna bramk – News18 हिंदी

वायु प्रदूषण निगम के भी एजेंडे में देश के प्रदूषित शहरों में बार-बार नंबर एक पर रह रहे पटना की हा’लत सुधारने के लिए अब पटना नगर निगम ने भी तैयारी कर ली है। निगम के बजट का करीब 12 फीसदी हिस्सा नए वित्तीय वर्ष में वायु प्रदूषण को दूर करने के उपायों पर खर्च होगा। डीजल वाहनों पर आए फैसले का भी इसमें फायदा मिलेगा।डीजल बस यूनियन ने कहा कि हमारे पेट पर लात मार रहे, डेट नहीं बढ़ाई तो 3 अप्रैल के बाद हड़ताल और प्रदर्शन करेंगे। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि डेट नहीं बढ़ा तो 3 अप्रैल को आमसभा बुलाई जाएगी। इसमें सभी ऑटो मालिक और बस मालिक शामिल होंगे। इसी दिन हड़ताल और सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। विभाग के इस फैसले से एक झटके में हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। डेट बढ़ाने के लिए एक माह पहले परिवहन विभाग को पत्र लिखे हैं। विभाग ने कहा गया है कि इस मांग को कैबिनेट में भेजा जाएगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *