यूक्रेन में फं’से बिहार के बोधगया के छात्रों की प’रेशानी बढ़ती जा रही है। खारकिव शहर में भी लगातार हो रही फा’यरिंग से छात्रों की नींद उ’ड़ी हुई है। शुक्रवार को भी पूरा दिन छात्रों का दह’शत के बीच बीता। अन्य छात्रों के साथ गया-बोधगया के भी दो दर्जन से अधिक छात्र यूक्रेन में इन दिनों फं’से हैं।मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एकाएक हॉस्टल खाली कराकर छात्रों को बंकर में शिफ्ट किया गया था। छात्रों का कहना हैं कि फा’यरिंग की आवाज और दह’शत के कारण पूरी रात नहीं सो सके। भूख लगने के बाद अहले सुबह बंकर से निकलकर किसी तरह हॉस्टल पहुंचे। इसी बीच शहर में कफ्र्यू’ लगने की घो’षणा हो गयी। अब स्थिति है कि हमारे जैसे सैंकड़ों की संख्या में छात्र बंकर और रूम के बीच फंस गये हैं। एक-दूसरे से फोन पर बात तो रही है, लेकिन आना-जाना बं’द हो चुका है। शहर की सड़कों पर स’न्नाटा पसरा है।मिली जानकारी के अनुसार, बंकर में लगभग 24 घंटे से ज्यादा वक्त से काफी संख्या में छात्र हैं। धीरे-धीरे कई छात्रों का मोबाइल डिस्चार्ज होकर बं’द हो चुका है। चार्ज करने तक की भी सुविधा नहीं है। रूस-यूक्रेन यु’द्ध के कारण वहां फं’से लोगों की सां’स अटकी है तो यहां परिजन परेशा’न हैं। दो दिनों से छतों के ऊपर से लगातर हवाई जहाज घूम रहे हैं। अचा’नक बिग’ड़ी स्थि’ति के बीच अब सरकार से मद’द की आ’स में सभी छात्र हैं।
रूस-यूक्रेन यु’द्ध: बंकर में शरण ली बिहारी छात्रों ने, सरकार से मद’द की उम्मीद
More from BIHARMore posts in BIHAR »
- आज शाम इस मुहूर्त में करें तुलसी विवाह, जानें कैसे करें तुलसी विवाह पूजा
- शिक्षक तबादला नीति में संशोधन करेगी सरकार, शिक्षा मंत्री बोले- छोटे जिलों की नियमावली बदलेगी
- धनबाद में मिथुन चक्रवर्ती की अपील, झारखंड में बदलाव के लिए भाजपा को दें समर्थन
- बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव कल, ईवीएम लेकर रवाना हुए मतदान कर्मी
- पशुपति कुमार पारस की पार्टी ने खोज लिया नया ठिकाना, क्या अब एनडीए से होगी बाहर?
Be First to Comment