Press "Enter" to skip to content

बिहार के गोल्डमैन: इंसान हैं या सोने की चलती-फिरती दुकान, देखें तस्वीरें

दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने शौक की वजह से जाने और पहचाने जाते हैं। इस शौक की वजह से ही कई लोगों में जीने का अंदाज अलग दिखता है, इसी से जुड़े एक ऐसे इंसान की कहानी हैं जिसका शौक सोना पहनना है। बता दें, पटना में रहने वाले इस शख्स को लोग बिहार के गोल्डमैन के नाम से जानते हैं। बिहार के इस गोल्डमैन का नाम है प्रेम सिंह। वैसे तो प्रेम सिंह पेशे से ठेकेदार हैं लेकिन अपनी ठेकेदारी की आय का एक बड़ा हिस्सा प्रेम सिंह आभूषण खरीदने में खर्च करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आभूषण पहनने का प्रेम सिंह का शौक काफी पुराना है। युवावस्था से ही प्रेम सिंह आभूषण पहनते रहे हैं। उनका दावा है कि वो जो भी आभूषण खरीदते हैं, वो उनकी गा’ढ़ी कमाई का होता है। देखते ही देखते प्रेम सिंह अपने बदन पर डेढ़ किलो सोने का आभूषण पहनने लगे। इस आभूषण में सोने की चेन से लेकर ब्रेसलेट सभी चीजें शामिल हैं। ख़बरों के मुताबिक, प्रेम सिंह को जब पता चला कि दूसरे राज्यों में लोग खासकर दक्षिण भारत के लोग गोल्डमैन के रूप में जाने जाते हैं तब उनके मन में  भी यह बात आई कि क्यों ना वह बिहार के गोल्डमैन के रूप में जाने जाएं। फिर क्या था एक बार आभूषण पहनने का सिलसिला शुरू हुआ तो बस चलता ही रहा। सच पूछा जाए तो प्रेम सिंह चलते-फिरते इंसान की बजाय आभूषण की दुकान नजर आते हैं। डेढ़ किलो आभूषण की कीमत आज बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए है।

Sub registrar of purnia urmilesh prasad singh earned illegal property and cash during service bramk - करप्शन की कहानी: काली कमाई से करोड़पति बना 'मालदार अफसर', विजिलेंस रेड में खुली पोल –

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक, जब भी उनसे पूछा गया कि आभूषण पहनकर सड़क पर चलने में क्या उन्हें ड’र नहीं लगता, ऐसे में प्रेम सिंह बिहार सरकार के सुशासन की दु’हाई देते नजर आते हैं। उनका दावा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार है और ऐसे में भ’य नाम की कोई चीज उनके अंदर नहीं है। हालांकि बता दें,  2021 में ही प्रेम सिंह को रात में घर लौटते वक्त अपरा’धियों ने पिस्ट’ल की नो’क पर लू’ट लिया था। वैसे पटना पुलिस ने तत्परता से उनका सारा आभूषण बरा’मद करते हुए अपरा’धियों को गिर’फ्तार कर लिया था। 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *