सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत मुजफ्फरपुर में कई जगहों से अतिक्रमण हटा दिए गए थे। जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या से लोगो को निजात मिल सके और सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकें। इसलिए मोतीझील,कंपनीबाग, स्टेशन रोड, जुरण छपरा एवं अन्य जगहों से भी अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। जिस कारण फुटपाथी दूकानदारों ने मंगलवार को डीएम से व्यवस्थित दुकान आवंटन की मांग की हैं। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सभी फुटपाथी दूकानदारों ने दुकान और आवास की समस्या हल करने के बाद ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की आग्रह की हैं। मुजफ्फरपुर शहर में अतिक्रमण हटाओं अभियान के शिकार में आए सभी फुटपाथी दूकानदारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को महापंचायत की हैं। जिसमें माले नगर सचिव सूरज कुमार, मो. नशिम, प्रो. अरविंद कुमार डे सहित अन्य लोगो भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं।
Be First to Comment