हाजीपुर में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने जातीय जनगणना को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के अलग-अलग जात धर्म में बंटे समुदाय को कुत्ते, बिल्लियों से और गाय से कंपेयर किया है। अगर कुत्ते बिल्ली और गाय भैंस की गिनती हो सकती है तो मनुष्य के समुदायों का गिनती क्यों नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि आगामी 7 अगस्त मंडल दिवस के अवसर पर राजद पूरे बिहार में जातीय जनगणना के समर्थन में आंदोलन के मूड में है। इसको लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में जोर शोर से तैयारी चल रही है।
13 जुलाई 2015 को लालू प्रसाद यादव ने इस मामले को लेकर पटना में राजभवन मार्च किया था और एक बार फिर तेजस्वी यादव ने इस मामले को उठाने का फैसला लिया है। हाजीपुर में इसको लेकर हुए बैठक में राजद के वैशाली जिला प्रभारी सतीश गुप्ता पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम जिलाध्यक्ष बैधनाथ चंद्रवंशी समेत अन्य शामिल हुए।
बैठक में जिला मुख्यालय में सात अगस्त को प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। इसकी तैयारियों पर भी चर्चा की गयी।
Be First to Comment