कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे खतरनाक होने लगी है। कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति है कि हर तीसरा या चौथा व्यक्ति संक्रमित है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हर दिन कोरोना की जांच हो रही है। यहां आरटी-पीसीआर जांच के लिए हर दिन समस्तीपुर, अरवल एवं खगड़िया जिले के सैंपल आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त एम्स में पहुंचने वाले मरीजों की भी कोरोना जांच हो रही है। हर दिन लगभग 1500-2000 मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच हो रही है। इसमें 20-35 फीसद सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। वहीं, पीएमसीएच में आरटी-पीसीआर जांच में 10-20 फीसद सैंपल पॉजिटिव आ रहे।
संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी
एम्स के डीन सह एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश भदानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। आने वाले पांच से 15 मई तक यह चरम पर होगा। एक-दूसरे में संक्रमण फैलने की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में खुद को अभी सेल्फ आइसोलेट या लॉकडाउन मोड में ही रखना बेहतर होगा।
Be First to Comment