आज के समय में फोन चुराना एक सामान्य अपराध हो गया है, लेकिन क्या हो जब आपको पता लगे कि कोई चोर चुराया हुआ फोन, इसलिए वापस दे गया, क्योंकि वो उसका मॉडल, चोर की पसंद का नहीं था। ठीक ऐसी ही घटना दिल्ली के एक पत्रकार की साथ हुई, जब एक चोर ने उसका फोन छीन लिया था, लेकिन बाद में वो उसे केवल इसलिए लौटा गया क्योंकि, वो वन प्लस 9 प्रो (One Plus 9 Pro) नहीं था।
देबयान रॉय उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन पर थे और फोन पर मैसेज टाइप कर रहे थे, तभी एक शख्स उनके बराबर में आया और उनके हाथ से फोन छीन कर भाग गया, रॉय उस शख्स के पीछे भागे। इसके कुछ देर बार वो शख्स वापस मुड़ा और देबयान रॉय की तरफ दौड़ा और उनसे कुछ दूरी पर फोन को जमीन पर फेंक कर बोला, “भाई मुझे लागा वन प्लस 9 प्रो मॉडल है।” और वापस मुड़ कर भाग गया। उस शख्स ने काले रंग का मास्क पहना लगाया हुआ था।
इस पूरी घटना की जानकारी, देबयान रॉय ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर दी। हालांकि, इस घटना में देबायन अपने Galaxy S 10 फोन को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन जमीन पर गिरने के कारण फोन की स्क्रीन टूट गई। इस घटना के बाद से इंटरनेट पर लोग काफी हैरान जाता रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने पत्रकार को बधाई दी और राहत जताई कि वह इस स्थिति से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
Be First to Comment