Press "Enter" to skip to content

भारत में एक दिन में सर्वाधिक 43 लाख से ज्यादा कोविड रोधी टीके लगाए गए

देश में पिछले 24 घंटों में 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका (Anti Covid Vaccination) लगाया गया जो अब तक एक दिन में दी गई खुराकों के लिहाज से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Mohfw) के मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक टीकों की कुल 8,31,10,926 खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय के सुबह सात बजे तक के डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में टीके की कुल 43,00,966 खुराकें दी गईं जिनमें से 39,00,505 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक जबकि 4,00,461 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई. अब तक लगाए गए कुल टीकों में से 60 प्रतिशत खुराकें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में दी गई हैं.

आंकड़ों में बताया गया कि देश में लगे कुल 8,31,10,926 टीकों में से सर्वाधिक 81,27,248 खुराकें महाराष्ट्र में दी गई हैं. इसके बाद गुजरात में 76,89,507, राजस्थान में 72,99,305, उत्तर प्रदेश में 71,98,372 और पश्चिम बंगाल में 65,41,370 टीके लग चुके हैं.

देश में कोविड-19 के 96,982 नए मामले
दूसरी ओर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई. भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे.

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था.

आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है. (भाषा इनपुट के साथ)

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *