कोरोना के दूसरी लहर में लापरवाही पटनावासियों को भारी पर सकती है. प्रदेश की राजधानी में दिनोदिन संक्रमित मरीजों के संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है.
ताजा मामला पटना के कंकड़बाग इलाके से जुड़ा है. जहाँ के जगत श्री अपार्टमेंट में कोरोना वि’स्फोट हुआ है. एक साथ 13 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन में अपार्टमेंट को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जबकि वापसी लहर के संचार की गति को देखते हुए सिविल सर्जन ने अपार्टमेंट के लोगो को बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी है. ताकि संक्रमण के चैन को बढ़ने से रोका जा सके.
वहीं, सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि शनिवार रात को मुख्यमंत्री की क्राइसिस ग्रुप के साथ बैठक के बाद प्रदेश में 12 अप्रैल तक कई तरीके की बंदिशे लागू की गई है. जबकि हालत बिगड़ने की स्थिति में लॉकडाउन को लेकर भी इंकार नहीं किया गया है.
Be First to Comment