Press "Enter" to skip to content

राशिफल 2 दिसं’बर 2020 : सिंह रा’शि वालों को मि’लेगी कोई गुड न्यूज, मी’न राशि के जा’तक मां के स्‍वा’स्‍थ्‍य पर दें ध्‍यान, पढ़े अ’पने राशियों का हा’ल

ग्रहों की स्थिति – राहु वृषभ राशि में विराजमान हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान हैं। शुक्र तुला राशि में विराजमान हैं। सूर्य,बुध,केतु वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। मकर राशि में शनि और गुरु विराजमान हैं। मीन राशि में मंगल का गोचर चल रहा है। ग्रहों की स्थिति बिल्‍कुल यथावत बनी हुई है जैसे इन दिनों में चलती आ रही है। सामान्‍य से थोड़ा खराब ग्रह स्थिति कही जाएगी जो यह युग्‍म बना हुआ है गुरु और शनि का। सूर्य और केतु का। तमाम स्थितियां खराब हैं। बहुत बचकर पार करने की जरूरत है।

राशिफल-

मेष – पराक्रम रंग लाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। कोई खराबी नहीं है। ऊर्जा का स्‍तर थोड़ा नीचे रहेगा। प्रेम और बच्‍चों पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सूर्यदेव को जल देते रहें। अच्‍छा होगा।

वृषभ – स्थिति ठीक कही जाएगी। जीवनसाथी की नौकरी-चाकरी के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यवसाय ठीक चलेगा। धनागमन होता रहेगा लेकिन अभी निवेश न करें। प्रेम की स्थिति मध्‍यम चल रही है। व्‍यवसायिक मामले ठीक चल रहे हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

मिथुन – धनदायक दिन कहा जाएगा। जिसकी जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। जैसा चाहेंगे,वैसा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक और प्रेम के मामले आपके अच्‍छे होते जा रहे हैं। खुशहाल जीवन व्‍यतीत करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की छोटी-मोटी दिक्‍कतें हो सकती हैं। लाल वस्‍तु दान करें।

कर्क – मन चिंतित रहेगा। कमजोर महसूस करेंगे। खर्च से भी परेशान रहेंगे लेकिन प्रेम और व्‍यवसायिक मामले आपके सुलझेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह – आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम और संतान पर जरूर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य भी आपका मध्‍यम चल रहा है। सूर्यदेव को जल दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग होगा। व्‍यवसायिक और राजनीतिक लाभ होने के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला – भाग्‍य साथ देना शुरू कर चुका है। आप जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा है। सम्‍मान पर ठेस न आने दें। सूर्यदेव को जल दें।

वृश्चिक – चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। शनि से सम्‍बन्धित तत्‍वों का किसी गरीब को दान करें।

धनु – जीवन’साथी का साथ मि’लेगा। रोजी रोज’गार में तर’क्‍की करें’गे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम अ’च्‍छा है। व्‍यवसायिक दृष्टि’कोण से आ’प सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु’ओं का दान करें या ह’रा चारा किसी मवे’शी को खि’लाएं।

मकर – शत्रु’ओं पर भा’री पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अ’च्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टि’कोण से भी आ’प सही चल रहे हैं। रु’का हुआ काम धीरे-धीरे चल’ने लगेगा। पी’ली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ – भावना’ओं में बहक’र कोई निर्णय न लें। ब’च्‍चों की सेह’त पर ध्‍यान दें। यह विद्या’र्थियों के लिए अच्‍छा सम’य है। पढ़ने-लि’खने में समय व्‍यतीत करें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब अ’च्‍छा है। प्रे’म में कोई तू-तू, मैं-मैं की स्थि’ति न आए। प्रे’म की कोई स्‍वास्‍थ्‍य से सम्‍बन्धित परे’शानी न हो इ’सका ध्‍यान रखें। ह’री वस्‍तु पा’स रखें।

मीन – गृहकलह से बचें। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अ’पना स्‍वास्‍थ्‍य भी ध्‍यान’पूर्वक लेकर चलें। स्‍वा’स्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टि’कोण से स’ही चल रहे हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा होगा।

Share This Article
More from ReligionMore posts in Religion »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *