उत्तर बिहार में अब उपभोक्ताओं को अधिक भरोसेमंद और सशक्त बिजली सेवा मिलने वाली है। उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने 68 नए पावर सबस्टेशनों के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने यह फैसला बिजली की बढ़ती मांग, औद्योगिक विस्तार, कृषि कार्यों की बढ़ती जरूरतों और घरेलू उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस परियोजना से न सिर्फ बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि सेवा भी अधिक संतुलित और स्थिर हो सकेगी।


कृषि को ध्यान में रखते हुए NBPDCL ने इस वर्ष 77,000 से अधिक नए कृषि कनेक्शन जारी किए हैं। किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार की “मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना” के अंतर्गत निःशुल्क कनेक्शन, 92 प्रतिशत तक अनुदानित दर पर बिजली, और कृषि कार्यों के लिए अलग डेडिकेटेड फीडर की व्यवस्था की जा रही है। यह पहल किसानों को सस्ती और समय पर बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।


NBPDCL का उद्देश्य उत्तर बिहार के हर उपभोक्ता तक गुणवत्तापूर्ण, स्थिर और भरोसेमंद बिजली सेवा पहुंचाना है। 68 नए पावर सबस्टेशनों की यह परियोजना सिर्फ एक तकनीकी विकास नहीं, बल्कि राज्य के किसानों, उद्योगपतियों, व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने वाली योजना है। इससे उत्तर बिहार की ऊर्जा ज़रूरतों को लंबे समय तक पूरा किया जा सकेगा।




Be First to Comment