Press "Enter" to skip to content

बिहार चुनाव: कड़ी सुर’क्षा के बीच दूसरे च’रण की 94 सीटों के लिए मत’दान आज, तेजस्वी-तेजप्रताप समेत कई दिग्’गजों के भा’ग्य का होगा फैस’ला

बिहार विधान’सभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election) का महामुका’बला आज होगा। महामुका’बला इसलिए क्योंकि दूसरे चरण के तहत 3 नवम्बर को 94 सीटों पर बिहार की जन’ता अपना प्रतिनिधि चुनेगी। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मत’दान संपन्न हो चुका है। इस तरह मंगलवार को होने वाले मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानस’भा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनि’धियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण में 2 करोड़ 86,11,164 मतदाता अपने मताधि’कार का इस्तेमाल करेंगे।

 

आम चुना’व के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को मतदान होगा। इस चरण के चुनाव को लेकर सोमवार की शाम से ही सुरक्षाबलों एवं मतदान’कर्मियों की टीम को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। इस चरण में नेता प्रतिप’क्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सरकार के चार मंत्रियों श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंदकिशोर यादव व राणा रणधीर सहित 1463 उम्मी’दवार मैदान में है।

 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने कि’या सीएम पर हम’ला, कहा- BJP व RSS की2.86 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

दूसरे चरण में 2 करोड़ 86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,50,33,034 पुरुष, 1,35,16,271 महिला एवं 980 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 60,879 सर्विस मतदाता भी अपना वोट डालेंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार इस चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाता 20,240 बैलेट पेपर के माध्यम से भी वोट करेंगे।

 

1463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा

दूसरे चरण में मंगलवार को 1463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में 1316 पुरुष, 146 महिला एवं एक थर्ड जेंडर की उम्मीदवार इनमें शामिल हैं। दूसरे चरण में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम चार उम्मीदवार दरौली (सु) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। वहीं, 40 विधानसभा क्षेत्रों में एक से अधिक महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं। इस चरण में 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इस चरण में हरेक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में सुरक्षा बलों की करीब 1200 कंपनियों को तैनात किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव- सुशील मोदी बोले, नीतीश कुमार फिर सीएम बनेंगे, तेजस्वी जाएंगे जेल

 

41,362 बूथों में 8694 बूथ संवेदनशील

निर्वाचन विभाग के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संबंधित जिलों में 41,362 बूथों का गठन किया गया है। इनमें 8694 बूथ संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किए गए हैं। इन बूथों से करीब 4 लाख 01 हजार 631 मतदाता को संवेदनशील मतदाता के रूप में चिन्हित किया गया है। इनमें 44,282 मतदाताओं को धमकी या दबाव देने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

 

3548 बूथों से होगा लाइव वेब कॉस्टिंग

निर्वाचन विभाग के अनुसार दूसरे चरण के मतदान पर निगरानी को लेकर 3548 बूथों से लाइव वेबकॉस्टिंग कराने का निर्णय लिया गया है। मतदान को लेकर 41,362 कंट्रोल यूनिट, 41,403 बैलेट यूनिट और 41,362 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस चरण में दीघा विधानसभा क्षेत्र मतदाताओं की दृष्टि से सबसे बड़ा चुनाव क्षेत्र हैं जबकि चेरिया बरियारपुर मतदाताओं की दृष्टि से सबसे छोटा चुनाव क्षेत्र है।

 

BJP का दावा, तीन चौथाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार, जंगलराज के युवराज को स्वीकार नहीं करेगी जनता कठपु’तली हैं नीतीश कुमार

 

2.86 करोड़ मतदा’ता अपने मताधि’कार का प्रयोग करेंगे

दूसरे चरण में 2 करोड़ 86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,50,33,034 पुरुष, 1,35,16,271 महिला एवं 980 थर्ड जेंडर के मतदा’ता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 60,879 सर्विस मतदाता भी अपना वोट डालेंगे। निर्वा’चन विभाग के अनुसार इस चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदा’ता 20,240 बैलेट पेपर के माध्यम से भी वोट करेंगे।

 

1463 उम्मीद’वारों के भाग्य का फैसला होगा

दूसरे चरण में मंगलवार को 1463 उम्मीद’वारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में 1316 पुरुष, 146 महिला एवं एक थर्ड जेंडर की उम्मीदवार इनमें शामिल हैं। दूसरे चरण में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम चार उम्मी’दवार दरौली (सु) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। वहीं, 40 विधान’सभा क्षेत्रों में एक से अधिक महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं। इस चरण में 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव की तैया’रियों को पूरा कर लिया गया है। इस चरण में हरेक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में सुरक्षा बलों की करीब 1200 कंप’नियों को तैनात किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: बिहार चु’नाव- सुशील मोदी बोले, नीतीश कुमार फिर सीएम बनेंगे, तेजस्वी जाएंगे जे’ल

 

41,362 बूथों में 8694 बूथ संवेदनशील

निर्वा’चन विभाग के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सं’बंधित जिलों में 41,362 बूथों का गठन किया गया है। इनमें 8694 बूथ संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किए गए हैं। इन बूथों से करीब 4 लाख 01 हजार 631 मतदाता को संवेदनशील मतदा’ता के रूप में चिन्हित किया गया है। इनमें 44,282 मतदाताओं को धमकी या दबाव देने वाले व्यक्ति’यों पर नजर रखी जा रही है।

 

3548 बूथों से होगा लाइव वेब कॉस्टिंग

निर्वाचन विभाग के अनुसार दूसरे चरण के मतदान पर निगरानी को लेकर 3548 बूथों से लाइव वेबकॉ’स्टिंग कराने का निर्णय लिया गया है। मतदान को लेकर 41,362 कंट्रोल यूनिट, 41,403 बैलेट यूनिट और 41,362 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस चरण में दीघा विधानस’भा क्षेत्र मतदाताओं की दृष्टि से सबसे बड़ा चुनाव क्षेत्र हैं जबकि चेरिया बरियारपुर मतदा’ताओं की दृष्टि से सबसे छोटा चुनाव क्षेत्र है।

 

BJP का दावा, तीन चौथाई बहु’मत से बनेगी एनडीए की स’रकार, जंगल’राज के युवरा’ज को स्वी’कार नहीं करेगी जनता

 

आठ निर्वा’चन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक मतदान होगा

चुनाव आयोग द्वारा चार जिलों के दूसरे चरण की आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदा’न को लेकर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित किया है। इनमें दर’भंगा का कुशेश्वरस्थान (सु), गौड़ाबौराम, मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू व साहेबगंज तथा वैशाली का राघोपुर एवं खगड़ि’या का अलौली (सु) व बेलदौर निर्वा’चन क्षेत्र शामिल है। शेष अन्य सभी चुनाव क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चु’नाव होगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *