जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के क्रम में सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकीलवारा पश्चिमी औराई के विशिष्ट शिक्षक कक्षा एक से पांच में पदस्थापित बजरंगी साह को शैक्षणिक अवधि में कुर्सी पर सोए हुए पाया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय औराई में होगा।


वहीं, इसी विद्यालय में कक्षा एक से पांच की बीपीएससी शिक्षिका सौम्या पांडेय को बगैर सूचना लगातार अनुपस्थित होने के कारण निलंबित किया गया है।


अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं शैक्षणिक वातावरण में योगदान न देने एवं सरकारी प्रविधानों का उल्लंघन करने के आरोप में शिक्षिका को निलंबित किया गया है।


निलंबन अवधि में इनका भी कार्यालय औराई निर्धारित किया गया है। शिक्षिका एक अप्रैल से बगैर सूचना लगातार अनुपस्थित चल रही हैं।

Be First to Comment