बिहार विधान’सभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज शाम चु’नाव प्रचार का शोर थम जाएगा। अब सबकी नि’गाहें तीन नवंबर को होने वाले चुना’व पर टिकी हुई हैं। दरअ’सल इस चरण में 94 सीटों पर चुनाव होना है और इस चरण में नेता प्रति’पक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप सहित पार्टी के कई दिग्गजों का चुना’वी भाग्य तय होना है। इसके अलावा कई बाहुबलि’यों और उनके परि’जनों की किस्मत का भी फैसला होना है। हालां’कि राजद ने पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार पिछला प्रद’र्शन दोहराने की चुनौती है।
दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर चुनाव होना है। इस च’रण में जहां सर्वा’धिक 27 सीटों पर राजद और भाजपा आमने-सामने होंगे। वहीं, 24 सीटों पर तीर (जदयू) और लालटेन (राजद) में हार-जीत का फैस’ला होना है। जबकि पांच सीट पर राजद और वीआईपी के बीच चुना’वी भिड़ंत होगी। इस बार हालात बदले हुए हैं।
राजद दूसरे चरण में शा’मिल 94 में से राजद ने पिछले चुनाव में 31 सीटें हासि’ल की थीं। इस बार पार्टी 56 सीटों पर ताल ठोंक रही है। परिस्थि’तियां पिछले चुनाव से भिन्न हैं। इस बार चुनावी सह’योगी बदले हुए हैं। जो जदयू पहले महागठ’बंधन का हिस्सा था, वह इस बार एनडीए में रहते हुए सामने है। उसी जदयू से 24 सीटों पर भिड़ना है। वहीं, वाम दल इस बार साथ हैं। इस दफे नए राजनै’तिक रिश्तों का भी इम्तहा’न होगा।
Be First to Comment