कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 12 मार्च 2025 को संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (SSC CGL) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। लेकिन रिजल्ट जारी होते ही कई अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में गड़बड़ी और अंक गणना में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर विरोध शुरू कर दिया है।

अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज
रिजल्ट घोषित होने के बाद से X (पूर्व में ट्विटर) पर #SSC_CGL_2024 ट्रेंड कर रहा है, जहां अभ्यर्थी फाइनल आंसर की जारी करने और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि जिन उम्मीदवारों के कच्चे अंक कम थे, उनके नॉर्मलाइजेशन के बाद अंक बहुत अधिक बढ़ गए। कुछ अभ्यर्थियों को बहुत कम बढ़त मिली, जबकि कुछ के अंक दूसरे तरीके से बढ़े। आयोग को फाइनल आंसर की तुरंत जारी करनी चाहिए ताकि उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी का मिलान कर सकें।



Be First to Comment