Press "Enter" to skip to content

ISRO ने जारी की महाकुंभ की अद्भुत तस्वीरें, स्पेस से कुछ ऐसा दिखता है नजारा

संगम नगरी प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन- महाकुंभ 2025 चल रहा है। अब तक संगम में 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। इतने बड़े जनसैलाब की भीड़ अंतरिक्ष से देखी जा सकती है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने महाकुंभ 2025 की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। संगम की तस्वीरें ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC), हैदराबाद ने सैटेलाइट से ली हैं। इन तस्वीरों में महाकुंभ की भव्यता देखते बनती है।सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में त्रिवेणी संगम के पास मेले में बनाए गए विशाल बुनियादी ढांचे को दिखाया गया है। ये तस्वीरें EOS-04 (RISAT-1A) C बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट द्वारा ली गई हैं। अंतरिक्ष से इसरो की तस्वीरें दिखाती हैं कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और विशाल मेला लगा है।इसरो ने एक बयान में कहा है कि ईओएस-04 (आरआईसैट-1ए) सी बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट की टाइम सीरीज तस्वीरें (15 सितंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024) महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्थापित की जाने वाली टेंट सिटी (संरचनाओं और सड़कों का लेआउट) के विवरण के साथ-साथ पीपा पुलों और सहायक बुनियादी ढांचे के नेटवर्क पर अनूठी जानकारी प्रदान करती हैं। ISRO ने महाकुंभ नगर में टेंट सिटी के पहले और बाद की उपग्रह तस्वीरें जारी की हैं, जो महाकुंभ की भव्यता दिखाती हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *