बाबा गरीबनाथ मंदिर में एक जनवरी को जलाभिषेक सुबह चार बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। रविवार को मंदिर के कार्यालय में मंदिर प्रशासक और प्रधान पुजारी विनय पाठक के नेतृत्व में हुई बैठक में यह तय किया गया।
मंदिर प्रशासन के आदेशानुसार पहली जनवरी को सेवादल छाता बाजार सुधा डेयरी से मंदिर प्रांगण तक की विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। बैठक में महाकाल सेवा दल, महाकाल परिवार, संकल्प सेवा समिति, समर्पण सेवा दल, मां बगुलामुखी सेवा दल, वंदे मातरम सेवा मंच, मां गायत्री सेवा दल, रामगढ़ परिवार, पंच महाभूत सेवा दल, जगदम्बा पुत्र सेवा दल, युवा बोल बम समिति के अध्यक्ष मौजूद थे।
Be First to Comment