मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर गौशाला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज 18 से 24 दिसंबर तक दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक होगा। आचार्य बृजेश महाराज कथावाचन करेंगे।
बृजेश महाराज के नेतृत्व मंगलवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई, जो बाबा गरीबनाथ मंदिर में गणेश पूजन कर पुन: कथा स्थल सिकंदरपुर गौशाला पहुंची। मुख्य यजमान पवन सिंघानिया ने सपत्नीक व्यास पूजन के साथ भागवत पोथी पूजन 108 यजमानों के साथ किया।
कार्यक्रम में कृष्ण मुरारी भारतिया, कन्हैया जलान, संजन परशुरामका, विवेक अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, पुरुषोत्तमलाल पोद्दार आदि मौजूद रहे।
Be First to Comment