बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अ’त्याचार और अमा’नवीय घट’नाओं के वि’रोध में मुजफ्फरपुर क्लब, कंपनीबाग से हिंदू संघर्ष समिति द्वारा विशाल जनसभा एवं मौन जुलूस निकाला गया।
जहां हिंदू संघर्ष समिति, सहित सभी हिंदू समाज, मानवाधिकार संगठनों और धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर बांग्लादेश के हिंदू समाज के खिलाफ हो रहे अ’त्याचारों के विरो’ध अपनी आवाज उठाई। इस जनसभा का उद्देश्य हैं बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता दिखाना।
समिति का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से न केवल बांग्लादेश के हिंदू समुदाय को सहारा मिलेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए भी एक सशक्त संदेश जाएगा।
Be First to Comment