सिवान के बहु’चर्चित दिवंगत पत्र’कार राजदेव रंज’न की पत्नी इस बार चुना’व लड़ने जा रही है. पत्रकार राज’देव रंजन की पत्नी आशा रंजन चु’नावी मैदान में उ’तर गई हैं. आशा रंजन प्रकाश आंबे’डकर की पार्टी वंचित बहु’जन आघाडी के सिं’बल पर चुना’व लड़ रही है.
आशा रं’जन ने बताया कि चु’नाव लड़ने का उन’का बस एक ही मक’सद है, सीवा’न को अप’राध से मुक्त ब’नाना. उन्होने कहा कि मैं एक शि’क्षक हूं और अब’तक अपने परि’वार और बच्चों के लिए जी रही थी, लेकि’न अव सीवा’न के लोगों के लिए ल’डूंगी. अशा रंजन ने कहा कि सी’वान को पूरी तर’ह से अप’राध मुक्त बना’ना मेरा अहम मक’सद है. आशा रं’जन ने आगे कहा कि अ’भी तक उनके पति को इंसा’फ नहीं मिल सका है, वे उसके लिए लगा’तार लड़’ती रहेंगी.
राज’देव रंजन की पत्नी आ’शा रंजन के चु’नाव में खड़े होने के बाद सिया’सत गरम हो गई है. अब इ’स सीट पर कई लो’गों के बीच कड़ा मुका’बला देखने को मिल सक’ता है. इस सी’ट पर बी’जेपी ने सी’वान के ही पूर्व सां’सद ओम’प्रकाश यादव को टिकट दिया है. जिस कार’ण बीजेपी विधा’यक व्या’सदेव प्रसाद नारा’ज चल रहे हैं और उन्होंने निर्द’लीय नामां’कन कर दिया. इसके अलावा महागठ’बंधन की राजद के अवध बि’हारी चौधरी हैं और वे लगातार 5 बार विधायक रह चुके हैं.
मालूम हो कि आशा रंजन दिवं’गत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी है. राजदेव रंजन की सीवान स्टेशन रोड पर गो’ली मार’कर ह’त्या कर दी गई थी. जिसमें सीवान के पूर्व सां’सद मो. शहाबुद्दीन को भी आ’रोपी बनाया था. हालां’कि अभी इस मामले की जांच सीबी’आई जारी है.
Be First to Comment