मुजफ्फरपुर के पानापुर करियात बंगरा स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘बाल दिवस’ मनाया गया। बाल दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में मेला लगाया गया जिसमें शैक्षणिक प्रदर्शनी तथा फुड स्टॉल लगाए गए। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजक खेलों के माध्यम से समां बाँध दिया।
‘एजुकेशनल एक्जीबिशन में बच्चों ने विज्ञान एवं तकनीकि, साहित्य कला सामाजिक कला के बारे में बड़े ही विस्तारपूर्णक ढंग से रखने का प्रयास किया। जिसे देखकर अभिभावकगण एवं अतिथिगण प्रभावित हुए। जहां मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि एवं साहित्य प्रेमी डॉ संजय पंकज ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जिसके बाद प्राचार्य सुबोध कुमार ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस दौरान डॉ संजय पंकज ने अपनी कई कविताओं के माध्यम से बच्चों को आने वाले भविष्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को प्रकृति प्रेमी एवं बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने पर जोर दिया। साथ ही बच्चों के द्वारा किए गए सभी प्रयासों को सराहते हुए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। आगे विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने भी बच्चों को ढ़ेर सारी शुभकामाएं दी।
इस अवसर पर निदेशक ने महत्वपूर्ण सूचना प्रेषित की जहां उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 में नर्सरी से नवमी कक्षा तक नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। साथ ही प्रथम 100 बच्चों के ‘स्कॉलरशिप’ की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में भोला प्रसाद मिश्रा, सनत कुमार एवं निखिल कुमार सहित विद्यालय के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस प्रकार बाल महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
Be First to Comment