Press "Enter" to skip to content

लालू यादव के दबं’ग साले के खि’लाफ प्रशा’सन ने लिया एक्शन, साधु या’दव पर FIR द’र्ज

बिहार विधान’सभा चुनाव में दूसरे चरण के मत’दान को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन है. इस चुनाव में एक से बढ़कर एक द’बंग छवि के उम्मी’दवार अपना भाग्य आ’जमा रहे हैं. राजद सुप्री’मो लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव उर्फ़ अनि’रुद्ध प्रसाद यादव भी मा’यावती की बहुजन बहुजन समाज’वादी पार्टी की टिकट पर चुना’व लड़ रहे हैं, जिन्हें एक झट’का लगा है.

 

बस’पा की टिकट पर चुनावी मै’दान में दम दिखा रहे लालू यादव के साले सा’धु यादव के खिलाफ गोपा’लगंज प्रशासन ने कड़ा एक्श’न किया है. उनके ऊपर नगर था’ना में आदर्श आचार संहिता उल्लं’घन मामले में प्राथ’मिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथ’मिकी सदर सीओ विजय कु’मार सिंह ने करायी है. उनके ऊपर आरो’प है की उनके द्वारा पुरे शह’र में बिना इजाजत के रैली निकाली गयी और घंटो मज’मा लगाया गया.

 

मिली जान’कारी के मुता’बिक आज शुक्रवार को गोपा’लगंज में नामां’कन करने का आखि’री दिन था. इसलिए सभी दलों और निर्दल प्रत्या’शी गोपालगंज जिला समाह’रणालय में नामाकन करने आये हुए थे. आरोप है कि साधु यादव उर्फ़ अनि’रुद्ध प्रसाद यादव बसपा के प्रत्या’शी के तौर पर आज गोपा’लगंज विधा’नसभा सीट के लिए नामां’कन किया है. उनके नामांकन करने के दौरान पुरे शहर में हजि’यापुर से लेकर मौ’निया चौक तक रैली का आयो’जन किया गया. इस रैली में करी’ब 300 से लेकर 400 लोग शामिल हुए.

 

सदर सी’ओ विजय कुमार सिंह ने बता’या की साधु यादव के द्वारा रैली के लोई इजा’जत नहीं ली गयी थी. चु’नाव को लेकर आदर्श आ’चार संहिता लागू है. और पुरे जि’ले में धारा 144 लगायी गयी है. जिस’की वजह से बिना इजा’जत के कोई भी सभा या जु’लुस करनें की इजा’जत नहीं है. लेकिन आज दोपहर में करीब साढ़े बजे साधु यादव उर्फ़ अनि’रुद्ध प्रसाद या’दव के द्वारा शहर में बिना इजा’जत के रैली निका’ली गयी थी. जिसको लेकर उनके ऊपर के’स दर्ज कराया गया है.

 

वहीं मामले में जब साधु याद’व से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोई भी आ’चार संहिता का उल्लं’घन नहीं कि’या गया है. उनके द्वारा सिर्फ एक गा’ड़ी का इस्ते’माल किया गया था. अब नामां’कन भरने के दौरान ज’नता का समर्थन और भारी भी’ड़ उनके साथ चल’ने लगी इसमें उनका कोई दोष नहीं है. साधु या’दव ने कहा की उनके सा’थ भारी भीड़ देखकर सर’कार में बैठे लोग ऐसे प्राथमि’की दर्ज करवा रहे है. वे चुनाव आ’योग के निर्देशों का पाल’न करने वाले व्यक्ति है.

 

साधु यादव ने कहा उनके द्वारा गोपालगंज में सदर अस्पताल से लेकर कॉलेज , ब्लड बैंक से लेकर अम्बे’डकर भवन की स्था’पना की गयी. अब उनके द्वारा बाकी विकास भी कराया जायेगा. बहरहाल साधु यादव के बसपा के टि’कट लड़ने से गोपा’लगंज में चुनाव रोमां’चक हो गया है. यहां भाजपा वि’धायक सुभाष सिंह के अलावा महाग’ठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी आसिफ गफूर और बसपा से साधु यादव मैदान में है. जिससे लोगों की निगाहें गोपालगंज पर टिक गयी हैं कि आखिरकार इस सीट पर चुना’व परिणाम का नतीजा क्या होता है.

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *