दिवाली के मौके पर लोग दिये जलाते हैं और जमकर आतिशबाजी भी करते हैं। लेकिन इस दौरान थोड़ी सी असावधानी बरतने पर अगलगी की घटना हो जाती है। इस बार बिहार फायर सर्विस ने अगलगी की घटनाओं से निपटने के लिए खास तैयारी कर रखी है।
यदि कही भी अगलगी की घटना होती है तब दमकल कर्मी 5 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे। शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर फायर बिग्रेड की टीम तैनात रहेगी। हर दमकल पर 5 फायर मैन की तैनाती की गयी है। जिस इलाके की गलियां छोटी और संकरी है वहां जाने के लिए 12 बाइक दमकल और 88 छोटी गाड़ियों को लगाया गया है।
Be First to Comment