दिवाली और छठ पूजा के लिए घर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। खबर है कि पश्चिम रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। वहीं, मंगलवार को 100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इन ट्रेनों की एंट्री से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा पहुंचने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होने के आसार हैं।
भारतीय रेलवे ने कहा है कि मंगलवार को 120 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जानी हैं। इनमें से 40 ट्रेनों का प्रबंधन मुंबई डिवीजन की तरफ से होगा। खास बात है कि इनमें 22 ट्रेनें ऐसी शामि हैं, जो खासतौर से उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और ओडिशा जाने वाली हैं। रेलवे का कहना है कि ये स्पेशल ट्रेनें नियमित ट्रेनों के साथ ही चलेंगी, जिनमें एक्सट्रा कोच लगाए जाएंगे।
भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ यात्रियों की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिये आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है। स्थिति पर नजर रखने और संकट प्रबंधन के लिए रेलवे अधिकारी चौबीसों घंटे तैनात हैं। हर साल दिवाली और छठ पूजा के लिए देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार जाते हैं।
Be First to Comment