सारण में इन दिनों बिजली के पावर कट से लोग परेशान हैं। लोगों का हाल बेहाल है। इस बीच ठगों ने भी ठगी का नया तरीका अख्तियार कर लिया है। सारण में इन दिनों बिजली का बिल नहीं भरने और बिजली कट जाने के नाम पर लोगों के साथ धो’खाधड़ी हो रही है। पिछले एक हफ्ते में ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं, जहां मैसेज भेजकर ये कहा जाता है कि आपने बिजली बिल पिछले दो महीने से नहीं भरा है, आज ही तत्काल बिल भरें। अगर बिल नहीं भरते हैं तो रात 9.30 बजे बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
इस मैसेज में एक मोबाइल नंबर भी दिया जाता है, जिस पर बात करने के लिए कहा जाता है। गर्मी के दिनों में यदि बिजली कट जाए तो सामर्थ्यवान तक की हालत खराब हो जाती है। इसी बात का फायदा धोखेबाज लोग उठा रहे हैं। कनेक्शन कटने से बचने के लिए उपभोक्ताओं को कहा जाता है कि 10 रुपये तुरंत ट्रांसफर कर दें। इस दौरान ठग पीड़ित की तरफ से डाले गए ओटीपी और कार्ड नंबर को रिमोट शेयरिंग एप्लीकेशन से नोटकर लेता है। इसके बाद उसी के मोबाइल के एक्सेस से अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं।
अनजान नंबर से कोई व्यक्ति फोन करता है। कहता है कि आपका बाइलेंस माइनस में है। जल्दी भुगतान करें नहीं तो बिजली काट दी जाएगी। फिर से कनेक्शन कराने में आपको लंबी प्रक्रिया करनी होगी। लोग बिजली कटने और दिक्कत होने के डर से भुगतान को तैयार हो जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ताओं को लगातार साइबर ठगों के कॉल आ रहे हैं। जाने अनजाने कुछ लोग पैसे भी भेज रहे हैं। स्मार्ट मीटर रिचार्ज कराने और नहीं कराने पर बिजली काट दिए जाने की धमकी देकर साइबर ठग पैसे ऐंठ रहे हैं।
Be First to Comment