पटना : बिहार की राजधानी पटना में आगामी 30 अक्टूबर से छठ पूजा महापर्व की समाप्ति तक नए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। पटना के डीएम चंद्रशेखर की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। इस संबंध में सभी एजेंसियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। रोक के बावजूद अगर निर्माण कार्य किया जाता है तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं, छठ पूजा से पहले शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा।
पटना के डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि 5 नवंबर को नहाय-खाय से छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो रहा है। सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि छठ पूजा शुरू होने से तीन दिन पहले यानी 2 नवंबर तक सभी सड़कों की मरम्मत करेंगे ताकि वाहनों से आने-जाने में दिक्कत नहीं हो। डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में छठ महापर्व के अवसर पर सड़कों की मरम्मत एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा सभी निर्माण एजेंसियों को पर्व-त्योहार के दौरान सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की ससमय मरम्मत कराने और यातायात में अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
Be First to Comment