राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघो’पुर से पर्चा भरने से पहले मां राबड़ी देवी के साथ बड़े भाई तेज प्रताप या’दव के भी पैर छूकर आशी’र्वाद लिया। ये तस्वीरें मी’डिया में खूब वायरल हुईं लेकिन अब पता चला है कि तेज’स्वी अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव से एक साल ‘बड़े हैं। यह खुलासा हुआ है तेजप्रताप और ते’जस्वी द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों से जो उन्होंने अपने-अपने निर्वा’चन क्षेत्र से दाखिल किए हैं। ना’मांकन के समय दिए गए विवरण के मुता’बिक तेजस्वी की उम्र 31 साल है तो तेज’प्रताप यादव की महज 30 साल।
तेजप्रताप हसनपुर सीट से राजद के उम्मी’दवार हैं। अपने नामां’कन पत्र में उन्होंने अपनी उम्र 30 साल बताई है। जबकि बुधवार को तेजस्वी ने राघो’पुर से पर्चा भरा तो अपनी उम्र 31 साल दर्ज की। अब लोग इस पर स’वाल उठा रहे हैं। दुनिया तेज’स्वी यादव को तेज’प्रताप के छोटे भाई के रूप में ही देखती आई है। लेकिन ना’मांकन पत्रों में तेजस्वी, तेजप्रताप से बड़े कैसे हो गए यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। हालांकिे 2015 में हुए बिहार के पिछले विधान’सभा चुनाव में भी तेज’प्रताप और तेजस्वी के नामां’कन पत्रों में उम्र में एक साल का ऐसा ही अंतर दिखा था।
तब तेजप्रताप ने अपनी उम्र 25 तो तेजस्वी ने 26 बताई थी। 2015 में तेजप्रताप ने महुआ सीट से चुनाव लड़ा था जबकि तेजस्वी ने राघोपुर सीट से ही वह चुनाव भी लड़ा था। उम्र को लेकर विवाद बढ़ने पर तेज प्रताप ने सफाई दी थी कि उन्होंने मतदाता सूची में दर्ज उम्र ही नामांकन पत्र में लिखी। उन्होंने उम्र में सुधार के लिए आवेदन करने की बात भी कही थी। लेकिन पांच साल गुजर जाने के बाद दोनों भाइयों की उम्र को लेकर फिर यही दिक्कत सामने आई है।
Be First to Comment