बात बिहार की हो और कुछ अनोखी न तो शायद फिर उसमें बिहार की खुशबु नहीं है। यह बातें इसलिए कही जाती है क्योंकि बिहार हेमशा अलग चीज़ों के लिए जाना जाता है फिर फिल्ड कोई भी क्यों न हो। अब एक ऐसा ही मामला सहरसा से सामने आया है। जहां महज 5 फ़ीट की जमीन में 6 मंजिला बिल्डिंग तैयार कर दिया गया और लोग इसे अब एफिल टावर कह रहे हैं।
सहरसा का एक अजूबा घर जो इन दिनों पुरे इलाके के लिए सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है। जिले के बैजनाथपुर स्थित सबेला के रहने वाले अमित कुमार ने एक ऐसा घर बनाया है जिसे देख हर कोई दंग रह जाता है। यह इमारत 5 फीट चौड़ा और 80 फीट लंबा तैयार किया गया है। यही नहीं महज 5 फीट चौड़ा और 80 फ़ीट लंबा जमीन पर 6 मंजिला इमारत खड़ा कर दिया। वह भी बिना किसी इंजीनियर के सहारे। अब शहर और आसपास के इलाके में यह मकान इतना मशहूर हो चुका है कि स्थानीय लोग इसकी ऊंचाई के कारण इसे एफिल टावर के नाम से पुकारते है।
Be First to Comment