वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सोमवार को जंगल सफारी की शुरुआत हुई। सत्र व जंगल सफारी शुरू होने के पहले ही दिन एक हजार पर्यटक वीटीआर पहुंचे। आधा दर्जन से अधिक जंगल सफारी चली। इसमें दो दर्जन से अधिक पर्यटकों ने इसका लुत्फ उठाया। इससे पहले वीटीआर के वन संरक्षक सह निदेशक डॉ. नेशामणी के, वन प्रमंडल-2 के डीएफओ पीयुष बरनवाल, प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फीडर, रेंजर राजकुमार पासवान, सुजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर वाल्मीकिनगर और मंगुराहा पर्यटन केंद्रों से पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया।
पहले ही दिन जंगल सफारी के दौरान मोर, गौर, चीतल, भालू, हिरण, जंगली सुअर, दुर्लभ प्रजाति के सांप, कछुआ और जंगल की हरियाली देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। वन प्रमंडल-2 के डीएफओ पीयुष बरनवाल ने बताया कि सोमवार को पर्यटकों के लिए जंगल सफारी की शुरुआत कर दी गई है। पर्यटकों को गुलाब का फूल भेंट कर जंगल सफारी के लिए रवाना किया गया है।
उन्होंने बताया कि सफारी में जाने वाले नेचर गाइड, स्लीपर, वाहन चालक, वनपाल, वनरक्षी को निर्देश दिया गया कि देश-विदेश समेत अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान सभी जानकारी, दिखने वाले विभिन्न प्रजाति के जानवरों, पेड़ पौधों समेत प्राकृतिक की सुन्दरता के बारे में बताएं। मौके पर पूर्व रेंजर सुनील कुमार पाठक, वनपाल, वनरक्षी, गाइड समेत वनकर्मी मौजूद रहें।
Be First to Comment