बिहार का इकलौते टाइगर रिजर्व में सोमवार से जंगल सफारी की शुरुआत हो रही है। जंगल सफारी शुरू होने के पहले ही दिन वाल्मीकि विहार स्थित सभी कमरे हाउसफुल होने शुरू हो गये हैं। जंगल सफारी भी सुबह से शाम तक एक दिन पहले ही बुक हो गया है। चार माह से बेसर्बी से इंतजार कर रहे पर्यटकों के स्वागत के लिए वीटीआर तैयार है।
वीटीआर के वाल्मीकिनगर, मंगुराहा व गोबर्धना के पर्यटन केन्द्रों पर जंगल सफारी को शुरू हो रहा है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों स्वागत आदिवासी झमटा नृत्य से किया जाएगा। थरूहट और आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत पर्यटकों के दिनभर के रोमांच को रात में झमटा नृत्य मनोरंजन का डोज फुल कर देगी।
Be First to Comment