मुजफ्फरपुर के गोबरसही स्थित उत्तर बिहार के सबसे बड़े मॉल आइकॉन प्लाजा में आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पांच बड़े ब्रांड के शोरूम का शुभारंभ हुआ है।
जहां मॉल के निदेशक अमरनाथ पांडे, निदेशक राघव पांडे ने संयुक्त रूप से फिता काटकर सभी स्टोर का उद्घाटन किया। जिसमें मेट्रो, अज़मल, मीना बाजार, सोलराइज, ट्रिनिटी ऑर्नामेंट्स जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं।
इस दौरान निदेशक अमरनाथ पांडे ने बताया कि अबतक मॉल में 40 बड़े ब्रांड के शोरूम खुल चुके हैं। आगे उन्होंने बताया कि दशहरा से पहले तक 50 से अधिक अन्य ब्रांड के शोरूम खुल जाएंगे।
वहीं निदेशक राघव पांडे ने शहरवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों ने आइकन प्लाजा मॉल को अपनी पहली पसंद बनाया है। बहुत ही कम समय में ग्राहकों का झुकाव देखने को मिल रहा है, ये देख कर बहुत ख़ुशी हो रही है कि प्रतिदिन भारी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने आइकन प्लाजा मॉल पहुंच रहें हैं।
इसके साथ ही मॉल में खरीदारी करने आए ग्राहकों को स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। बता दें कि आइकॉन प्लाजा लेकर आया हैं विभिन्न ब्रांड के व्यंजनों का स्वाद। जहां हर वर्ग के लोग खासकर बच्चों और युवाओं के लिए उनकी पसंद के फ़ास्ट फूड के आइटम उपलब्ध हैं। फ़ूड कोर्ट में वांगों मसाला, वाओ मोमो-वाओ चाईना, पिज्जा हट, केएफसी जैसे कई अन्य फ़ास्ट फ़ूड के स्टोर हैं। बता दें कि आइकन प्लाजा में अंतरराष्ट्रीय मानकों व सुविधाओं के साथ देश-विदेश के ब्रांड के सामान की खरीदारी की जा सकेगी। आइकॉन प्लाजा बिहार का पहला फैशन सिटी स्टोर है। यहां हर रोज लगभग 20 हजार से ज्यादा लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहें हैं।
मॉल में 129 रु से लेकर हजार रूपए तक के घरेलु सामान के साथ फैशन से सम्बंधित सामान भी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। यहां मीडिल क्लास, अपर मिडिल क्लास से लेकर बिलो मिडिल क्लास तक के लोग तक खरीदारी कर सकते हैं।
आइकन प्लाजा में पहले से स्टाइलॉक्स, क्रोमा, किलर ,स्पाईकर, मुफ्ती, स्विस ब्यूटी, लेंसकार्ट, ज़ुडियो, कैंपस ,वुडलैंड, फर्स्ट क्राइ, रेड चीफ, जॉकी, फैशन सिटी, मार्केट 99, वी-मार्ट, एलेन कूपर, राज नंदिनी फैशन पॉइंट, अलबेला बैंगल्स अदि जैसे कई ब्रांडेड स्टोर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
Be First to Comment