मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ ने सेवा समायोजन संबंधित ज्ञापन एलएस कॉलेज परिसर में आए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपा। विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ ने अपने ज्ञापन में निम्नलिखित बिंदुओं पर उपमुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।
- यूजीसी द्वारा निर्धारित मानक व प्रक्रिया के तहत नियुक्त अतिथि सहायक प्राध्यापकों को न्यूनतम वेतनमान पर सेवा अवधि 65 वर्ष तक विस्तारित की जाए।
- ज्ञात हो कि विगत पांच-छह वर्षों से अतिथि प्राध्यापक पूरे बिहार में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अतिथि प्राध्यापक ने शिक्षकों की कमी से लड़खड़ाती हुई उच्च शिक्षा व्यवस्था को संभालने का काम किया है। अतः इनकी सेवा का सामंजन होना चाहिए।
- ज्ञात हो कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या 1594 दिनांक 20.08.14 द्वारा स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध विश्वविद्यालय सलेक्शन कमिटी द्वारा अतिथि प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई है।
- ज्ञात हो कि एक आंकड़े के अनुसार बिहार के सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में 10 लाख से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं। यूजीसी के मानक 30:1 के अनुसार 40 हजार से अधिक शिक्षक चाहिए। शिक्षकों की घोर कमी के बावजूद अतिथि प्राध्यापक पूरे बिहार में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने में सक्षम हुए हैं। बिहार में उच्च शिक्षा की जरूरत को समझते हुए उनकी सेवा का सामंजन 65 वर्ष तक होना चाहिए।
मौके पर डॉ राघव कुमार, डॉ नितेश कुमार, डॉ सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ गुंजन कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ परमानंद शर्मा, डॉ दीपक कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ राकेश रंजन, डॉ रामकृष्ण कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ राकेश कुशवाहा, श्री बिट्टू साह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ दीपक साह मौजूद रहे।
Be First to Comment