पटना : सितंबर का महीना आते ही बिहार में मानसून की सक्रियता कम हो जाती है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र कम विकसित होने के कारण राज्य में भारी बारिश की संभावना कम हो जाती है. हालांकि, जैसे ही निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होता है प्रदेश में गरज-तड़क के साथ बारिश होने की संभावना बढ़ जाती है।
मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों मानसून की सक्रियता में कमी आने से पटना और दक्षिणी हिस्सों के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. सितंबर में मानसून की मौजूदगी बनी रहेगी, लेकिन बारिश की मात्रा अगस्त से कम हो सकती है. अगले 48 घंटों में दिन के तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है. बिहार के 9 जिलों- पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया और बेगूसराय में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में किसानों को खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है और आम लोगों को भी पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज करने को कहा गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में बिहार के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश पश्चिम चंपारण के रामनगर में 44.0 मिमी दर्ज की गई. सोमवार को पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे और मौसम सामान्य बना रहा।
इसके अलावा पटना का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.1 डिग्री सेल्सियस, गया का अधिकतम 34.4 डिग्री और न्यूनतम 27.2 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम 35.2 डिग्री और न्यूनतम 28.3 डिग्री, जबकि मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री और न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Be First to Comment