पटना : पटना के लोगों को मेट्रो का अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. पटना में अगले साल से मेट्रो चलने लगेगी. सबसे पहले बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक परिचालन होगा. मेट्रो का यह 6.4 किमी हिस्सा एलिवेटेड होगा. पिलर पर बने ट्रैक पर मेट्रो ट्रेने दौड़ेंगी. इसके लिए पिलर का काम लगभग पूरा हो गया है और बचे हुए कामों को जल्द निपटाने का निर्देश नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने दी है. उन्होंने कहा कि मेट्रो निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर कर 2025 तक इसकी शुरुआत होने की संभावना है।
पटना में सबसे पहले मेट्रो की सौगात साल 2025 में बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक मिलने वाली है. यह रूट एलिवेटेड होगा. इस हिस्से में दोनों ट्रैक बिछाने के लिए स्लैब तैयार किया जा रहा है. स्लैब बनाने का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है. इसके बाद स्लैब पर ट्रैक बिछाने का काम चालू होगा. यह कॉरिडोर 2 के अंतर्गत आता हैं. साल 2025 तक पांच एलिवेटेड स्टेशन चालू हो जाएंगे. इनमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी शामिल है. इसकी कुल लंबाई 6.63 किमी है जो एलिवेटेड है।
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल दो कारिडोर का निर्माण चल रहा है. इसमें कुल 24 स्टेशन होंगे. इसमें 12 अंडरग्राउंड और 12 एलिवेटेड होंगे. जिसमें बस स्टैंड से लेकर मलाही पकड़ी तक मेट्रो परिचालन 2025 में करने की संभावना है।
बिहार सरकार के नगर विकास आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सरकार की योजना है कि 2025 में एक फेज को शुरू कर दिया जाए, जिसको लेकर लगातार काम चल रहा है और हर 3 महीने पर अधिकारियों के साथ बैठक कर यह जानकारी भी ली जा रही है कि काम की प्रगति क्या है. ऐसे में उम्मीद है कि 2025 में एक पेज को चालू किया जा सकेगा।
Be First to Comment