मुजफ्फरपुर: आपूर्ति विभाग राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए 15 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने बताया कि लाभुक अपने निकटतम जनवितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से नि:शुल्क ई-केवाईसी करा सकते हैं, जिन लाभुकों द्वारा निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी नहीं कराया जाता है, तो उस स्थिति में लाभुकों का नाम राशन कार्ड से स्वतः विलोपित हो जायेगा। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों का सत्यापन करवाना है।
इस कार्य को मिशन मोड में करना है। सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया है, जिन कार्डधारकों का आधार नहीं बना है या उसमें गड़बड़ी है तो इसका सुधार करवाना कार्डधारी की व्यक्तिगत जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर से भी प्रचार करवाया जायेगा, ताकि कोई भी उपभोक्ता ई-केवाईसी कराने से वंचित न रह जाए।
Be First to Comment