Press "Enter" to skip to content

केके पाठक के आदेश पर भड़के चिराग, कहा- गलत फरमान की वजह से गर्मी में स्कूली बच्चे हो रहे बेहोश

पटना: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। सुबह 9:00 बजे ही तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच जा रहा है। ऐसे में लोगों का घर से निकलना मुहाल हो रखा है। इस बीच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के तरफ से दोपहर 1:30 तक सरकारी स्कूल चलाने का आदेश जारी किया गया इसके बाद देखा जा रहा है कि राज्यों में कई जगहों पर गर्मी की वजह से स्कूली बच्चे बेहोश हो रहे हैं। ऐसे में अब इस पूरे मामले में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने प्रतिक्रिया दी है।

 

पारा पहुंचा 40 के करीब, भीषण गर्मी और उमस से स्कूली बच्चे परेशान, स्वास्थ्य  पर पड़ रहा बुरा प्रभाव | Bad effects on School students health due to heat  in CG | Patrika News

चिराग पासवान ने कहा कि, यह गंभीर विषय है और इसको गंभीरता से लेना चाहिए। यदि कहीं पर भी लापरवाही है तो इस बात को बिहार सरकार सुनिश्चित करें कि ऐसी घटना वापस से ना हो। जिस तरीके से गर्मी बढ़ रही है वैसे में स्वाभाविक है कि बच्चों के लिए माकूल व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसे में छुट्टी घोषणा करनी पड़े तो वह भी करें। इतना ही नहीं जो अधिकारी इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं उसे अधिकारी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

इसके अलावा चिराग ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि भगवान ने और इस देश के 140 करोड़ जनता ने जिस तरीके से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है इस आशीर्वाद का देन है कि आज उन्होंने देश की जनता को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। लेकिन यह बात कांग्रेस वाले या फिर विपक्षी गठबंधन वाले नहीं समझ पाएंगे।

 

 

चिराग ने कहा कि जो लोग गरीबी हटाने का नारा तो लगते हैं लेकिन गरीबी हटाना तो दूर उल्टा गरीबों को हटाने के लिए लोगों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया। ऐसे में आज हमारे प्रधानमंत्री का साथ यदि हर कोई दे रहा है तो फिर इसमें उनको समस्या हो रही है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री हर एक तबके के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। जब हमारे प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिए इतना काम किया है तो फिर मुझे विश्वास है कि जनता हमेशा हमारे साथ है। लेकिन यह बात वह लोग नहीं समझ पाएंगे जिन्होंने हमें साथ देश की जनता को लूटने का काम किया है।

उधर, चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच लंच पार्टी पर लेकर कहा कि 4 तारीख अब अधिक दूर नहीं है 4 तारीख को मालूम चल जाएगा कि किसकी सरकार बन रही है। एनडीए 4 तारीख को बिहार की 40 की 40 सीट और देश भर में 400 सीट जीत रही है। लेकिन जो लोग झूठ और भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं वह लोग मीट पार्टी और मटन पार्टी में करेंगे क्योंकि उनके पास कोई और काम बचेगा ही नहीं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *