लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। पांचवें चरण में बिहार की कुल पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की पांच सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में 3 बजे तक औसत 45.33 फीसदी वोटिंग हुई है।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, सीतामढ़ी में 3 बजे तक 45.33 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि मधुबनी में 3 बजे तक 43.77 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 49.99 फीसद, सारण में 43.13 फीसद और हाजीपुर सीट पर 3 बजे तक 44.59 फीसद वोटिंग हुई है। सभी पांच सीटों पर 3 बजे तक औसत कुल 45.33 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
Be First to Comment