पटना: लोकसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद अब तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर तमाम सियासी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। दो चरण की वोटिंग के बाद तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि देश में इस बार इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी के दावे पर चिराग ने तंज किया है।
लोजपा (रामविलास) के चीफ और हाजीपुर संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान ने तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा कि चुनाव का रिजल्ट आने तो दीजिए महागठबंधन के लोगों को बड़ा सरप्राइज मिलेगा। 2014 और 2019 में जितना सरप्राइज नहीं हुए थे 2024 में होंगे। वोटिंग प्रतिशत कम होने के सवाल पर चिराग ने बताया कि महागठबंधन के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर कोई उत्साह नहीं है।
चिराग ने कहा कि महागठबंधन के वोटर्स में उत्साह कम होने की वजह भी है। एक तरफ एनडीए में नेता हैं, नेतृत्व और नीति है जो स्पष्ट तौर पर दिखती भी है वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में आज क्या हालात हैं। पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का कोई भी नेता प्रचार करने के लिए नहीं निकला। ऐसे में कांग्रेस के जो कैडर वोटर्स हैं वे बाहर क्यों निकलेंगे।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता एक दूसरे से भिड़ जा रहे हैं और जिस तरह से राजद के नेता बोल रहे हैं कि किसी को हराने के लिए एनडीए को वोट दे दीजिए। ऐसे में महागठबंधन के मतदाताओं में किसी तरह का उत्साह नहीं है। मतदान केंद्रों पर जो भी वोटर्स दिख रहे हैं वह एनडीए के हैं।
Be First to Comment