पटना: गर्मी की छुट्टी एवं लग्न में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में पटना से नई दिल्ली एवं दानापुर से पुणे समेत अलग-अलग शहरों के लिए 23 अप्रैल से समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।
पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल को पटना से रात 7.30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 3.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 24 अप्रैल को सहरसा से सुबह 07.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से रात 9.15 बजे खुलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से सुबह 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। पुणे-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को पुणे से रात 7.55 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
दानापुर-पुणे स्पेशल 27 अप्रैल एवं 01 मई को दानापुर से सुबह 06.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन शाम 5.35 बजे पुणे पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिन 10.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। दानापुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 26 अप्रैल एवं 30 अप्रैल को दानापुर से रात 10.00 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन शाम 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
Be First to Comment