पटना: बिहार के लोकसभा चुनाव के समर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। सीएम योगी सोमवार को औरंगाबाद और नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे। औरंगाबाद से बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह और नवादा से विवेक ठाकुर मैदान में हैं। सीएम योगी उनके समर्थन में जनता से वोट मांगते हुए नजर आएंगे। सीएम योगी बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद उनका बिहार में पहला दौरा सोमवार को होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के औरंगाबाद के हेलीपेड के पास ही गांव में सभा स्थल बनाया गया है। करीब आधे घंटे तक वे मंच पर रहेंगे। यहां संबोधन देने के बाद वे नवादा के लिए रवाना हो जाएंगे। योगी की दोपहर में नवादा के अकबरपुर में जनसभा है। सीएम योगी की जनसभाओं को लेकर बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दक्षिण बिहार में योगी की रैली की डिमांड भी है। इसको देखते हुए बीजेपी ने उनकी रैली में बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने की तैयारी की है।
इसके बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया और पूर्णिया में जनसभा होगी। बीते 12 दिनों में पीएम मोदी का यह तीसरा बिहार दौरा होगा। पीएम मोदी गया में जीतनराम मांझी और पूर्णिया में संतोष कुशवाहा के समर्थन में वोट मांगेंगे। दोनों ही बीजेपी के सहयोगी दलों के प्रत्याशी हैं। इससे पहले पीएम ने 4 अप्रैल को जमुई और 7 अप्रैल को नवादा में चुनावी रैली की थी।
Be First to Comment