पटना: जमुई की चुनावी जनसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीतीश बाबू में आज तक एक भी दाग नहीं लगा। लालू, राबड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि जंगलराज वाले बिहार को विकास के हाईवे पर नीतीश कुमार सीएम रहते ले गए। यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर बहुत परिश्रम करके बिहार को दलदल से निकाला। अब तेजस्वी यादव ने पीएम और सीएम के इन बयानों का जवाब दिया है।
विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ट्वीट कर फिर हम’ला बोला है। उन्होंने उनकी बिहार में डीएनए को लेकर दिए गए बयान की याद दिलाई है।
तेजस्वी यादव ने कहा- ‘सर, विनम्रतापूर्वक आपको याद दिलाना चाहूँगा कि आपने आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सहित समस्त बिहारियों के डीएनए अर्थात् बिहारियों के खून को ही खराब बता बिहारी गौरव, बिहारी अस्मिता और बिहारी स्वाभिमान को अपमानित किया था। आपसे माफ़ी मँगवाने के लिये बिहारियों ने आपको लाख पत्र भेजे थे लेकिन आप बड़े लोग है, कभी गलती पर माफी थोड़े माँगते है। तेजस्वी ने इसके साथ ही पीएम के बयान वाले वीडियो क्लिप भी जारी किया।
तेजस्वी यादव के इस ट्वीट से बिहार की राजनीति में भूचाल आ सकता है। एक ट्वीट से उन्होंने एक साथ पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार दोनों पर हमला किया है। मामला साल 2015 का है जब बिहार में विधान सभा के चुनाव हो रहे थे। मुजफ्फरपुर के चक्कर चौक स्थित सेना के मैदान में पीएम मोदी ने यह बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बिहार में भोजन का न्योता देकर मेरे आगे से थाली छीन ली गई। शायद डीएनए में ही गड़बड़ी है।
तब पीएम ने पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को ह’थियार बनाकर नीतीश कुमार पर हम’ला किया था। कहा था कि मोदी की क्या बात है। लेकिन एक महादलित की तो सारी की पूंजी और सारा का सारा पूण्य खींचकर ले लिया। इसके जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहारियों के डीएनए का अध्ययन उन्हें नहीं है। यह जान लें कि एक बिहारी सबपर भारी होता है।
Be First to Comment