Press "Enter" to skip to content

25 मार्च को होने वाली वार्षिक परीक्षा टली, केके पाठक ने होली पर्व को लेकर बदला टाइम टेबल

पटना: बिहार के सभी राज्य सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की एनुअल एग्जाम के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने भी मंजूरी दे दी है। इस डेट में बदलाव को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है। इसमें मुख्य रूप से पर्व का भी जिक्र शामिल है।

KK Pathak changed decision to open school now new order for dm- कड़ाके की  ठंड के आगे केके पाठक को भी झुकना पड़ा, बदला अपना फैसला, अब आया नया आदेश –  News18

दरअसल, राज्य के सरकारी स्कूल में एक से चार और छठी एवं सातवीं के बच्चों के लिये आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव हो गया है। 25 मार्च को आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा अब 29 मार्च को आयोजित की जाएगी। 25 मार्च को होली के दिन का हवाला देते हुए शिक्षक संगठनों ने परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की थी। इसके बाद केके पाठक के शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश निर्गत कर दिया गया है।

मालूम हो कि, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने वार्षिक मूल्यांकन (परीक्षा) की तिथि में बदलाव किया गया है। इससे पहले 25 मार्च को गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी और अब बदलाव के बाद 29 मार्च को गणित की परीक्षा आयोजित होगी। 29 मार्च को प्रथम पाली में गणित एवं द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जायेगी। इससे पहले शिक्षा विभाग में 21 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित होने वाले वार्षिक मूल्यांकन कार्यक्रम के तहत 25 मार्च की परीक्षा को 30 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया था। लेकिन 30 मार्च को आयोजित ना होकर 29 मार्च को परीक्षा आयोजित होगी।

वहीं, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने अपने पत्र में कहा है कि शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव केके पाठक का आदेश था कि 30 मार्च की परीक्षा को 29 मार्च को आयोजित किया जाए। अपर मुख्य सचिव के आदेश पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में मंजूरी दे दी है। इस प्रकार अब वार्षिक मूल्यांकन कार्यक्रम 21 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा जिसमें 25 और 26 मार्च को अवकाश होगा।

गौरतलब है कि, अभी होली के त्योहार की तिथि को लेकर अभी भी लोगों में असमंजस की स्थिति है। 24 मार्च की होलिका के बाद होली 25 मार्च को आयोजित हो गई या 26 मार्च को इसमें अभी संशय है। कई जगहों पर 25 मार्च को होली मनाई जा रही है तो कहीं पर 26 मार्च को होली मनाई जाएगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *