पटना: बिहार में शिक्षा विभाग के अंदर बड़े पैमाने सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार एक्शन में हैं। इस बीच उन्होंने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। पाठक ने 20 शिक्षकों पर एफआईआर का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वेतन बंद करने का भी आदेश दिया है। केके पाठक के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह आदेश दिया गया है कि सूबे के 20 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करवाया जाए और इनलोगों का वेतन भी बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद एफआईआर के लिए मुजफ्फरपुर नगर थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया है। डीपीओ स्थापना ने नगर थाने को स्कूल के नाम और पते के साथ 20 टीचर्स की लिस्ट सौंपी है।
मालूम हो कि, पहले इन शिक्षकों से डीपीओ ने स्पष्टीकरण मांगा था और कहा था कि धरना-प्रदर्शन पर रोक के बावजूद संगठन के बैनर तले लाठियां बांटी गयी थी। इसके साथ ही कहा गया कि केके पाठक द्वारा शिक्षकों को किसी संगठन या संस्था के बैनर तले धरना-प्रदर्शन पर पहले भी रोक लगायी जा चुकी थी, इसके बावजूद भी 10 मार्च को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शिक्षकों के बीच लाठी बांटी गयी थी। इसके बाद शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर शोकॉज मांगा गया।
Be First to Comment