प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार, 6 मार्च) को एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं। वह बिहार के बेतिया से करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार पीएम बिहार आ रहे हैं। इससे पहले वह 2 मार्च को बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय का दौरा किया था। इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो चुकी है। लालू यादव की पार्टी राजद ने एक हफ्ते में दूसरी बार पीएम मोदी के बिहार दौरे पर हमला बोला है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चुनाव नजदीक है तो मोदी जी को बिहार याद आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह बिहार के लिए क्या सौगात ला रहे हैं, ये नहीं बता रहे हैं. अभी 3 दिन पहले भी वो बिहार आए थे।
राजद प्रवक्ता ने सीएम नीतीश कुमार पर भी वार करते हुए कहा कि डबल इंजन से प्रदेश को क्या फायदा हुआ? विशेष राज्य का दर्जा कहां है? विशेष पैकेज कहां है? बिहार की जनता ने 39 सांसद दिए थे, उसका क्या फायदा हुआ? राजद प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी पहले लालू यादव के सवालों का जवाब दें. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. राजद पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि पिछली सरकार में बिहार की गाड़ी पटरी से उतर गई थीं, उसको फिर से पटरी पर लाया जा रहा है. बिहार फिर से विकास पथ पर दौड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार का स्वर्णिम काल आने वाला है. मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार स्वर्णिम इतिहास लिखने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने को लेकर मोदी जी काम कर रहे हैं। वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि देश में इंडी गठबंधन परिवारवाद का प्रतीक है। दूसरी तरफ एनडीए के नेता मोदी जी और बिहार में नीतीश जी दोनों नेता पर कोई दाग नहीं है. इसको लेकर चर्चा होती है तो इंडी गठबंधन वाले निजी हमला करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले भी बिहार आए थे, इस बार भी मोदी जी और नीतीश जी को एक साथ एक मंच पर देखने के लिए जनता में जबरदस्त उत्साह है. ये लोग गठबंधन को कमजोर करने की साजिश करते हैं, लेकिन इनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।
Be First to Comment