पटना: बिहार की सत्ता में बीजेपी की वापसी के बाद 2 मार्च को पीएम मोदी पहली बार बिहार के औरंगाबाद आने वाले हैं. पीएम मोदी यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी औरंगाबाद की धरती से ही शंखनाद करेंगे. वह यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की निगरानी में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. राजद ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा है।
राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह बिहार है और यहां की जनता सब कुछ जानती है. विधानसभा परिसर में भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह समाजवादियों का गढ़ रहा है. यहां की जनता ने बीजेपी को भगाने की बात कही है. इस बार बीजेपी मुक्त भारत बनेगा. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
Be First to Comment