पटना: चुनावी रणनीतीकार और जन सुराज के कर्ता धर्ता प्रशांत किशोर ने चर्चित लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी के सामने पेश नहीं होने पर तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके डिप्टी सीएम पुत्र तेजस्वी यादव को समन जारी करके बुलाया है। आज 22 दिसंबर शुक्रवार को तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए। इस मामले में तेजस्वी यादव के वकील ने अगली डेट की मांग की है। गुरुवार शाम को ही तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेकर पटना लौटे।
प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में नैतिकता का स्तर काफी गिर गया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों राजनीतिक मोरालिटी का कंपास बहुत नीचे गिर गया है,। वह जमाना चला गया जब किसी पर CBI या किसी भी जांच एजेंसी चार्जशीट दायर कर दे तो वह शख्स इस्तीफा दे दे। जिस तरह की राजनीति ये लोग कर रहे हैं उसके हिसाब से CBI के चार्जशीट करने पर ये इस्तीफा देने वाले हैं या पद छोड़ने वाले हैं।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक बिहार में सरकार चलेगी। जहां तक बिहार सरकार की स्थिरता का सवाल है तो मैं नहीं समझता हूं कि लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कोई परिवर्तन बिहार में होने वाला है।
उन्होंने कहा कि सरकार चलाना और साथ मिलकर राजनीति करना दोनों अलग मसले हैं। जब चलाते हैं तो 7 से 8 दल मिलकर भी सरकार बचाने के लिए साथ रह लेते हैं। लेकिन विभिन्न दलों का गठबंधन आपस में बैठकर राजनीति करना और चुनाव लड़ना काफी कठिन प्रैक्टिस है। महागठबंधन में शामिल दलों में इतना धैर्य नहीं है।
Be First to Comment