Press "Enter" to skip to content

बिहार के ग्रीन टूरिज्म को पर्यटन मंत्रालय देगा बढ़ावा, नेशनल टूरिज्म मैप पर दिखेंगे बिहार के पहाड़-नदियां

पटना: बिहार के ग्रीन टूरिज्म को अब पर्यटन मंत्रालय बढ़ावा देगा। नेशनल टूरिज्म मैप पर बिहार के पहाड़-पठार, वन व नदियां आदि दिखेंगी। ये वे स्थल होंगे, जिनसे पहली बार पर्यटक रूबरू होंगे। ‘टूरिज्म फॉर टूमोरो’ नामक कैंपेन के लिए पर्यटकों से यात्रा-वृतांत मांगा जा रहा है जिसमें पर्यटक वर्षावन, पहाड़, जंगल व नदियों के भ्रमण की कहानी बताएंगे। पर्यटकों की कहानी के आधार पर पर्यटन मैप पर नये स्पॉट बनेंगे। पर्यटन मंत्रालय ने पांच श्रेणियों में इन विषय को वर्गीकृत किया है।

बढ़ता बिहार-उद्यम बिहार:पर्यटन उद्योग को बढ़ाने के लिए करना होगा ये काम,  राजगीर, ककोलत व बोधगया में शुरू हुई पहल - Bihar News This work will have to  be done to ...

अधिकारियों ने बताया कि बीते साल 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने ट्रेवल फॉर लाइफ प्रोग्राम लांच किया था। जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के खिलाफ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कार्य करना इस योजना का मुख्य ध्येय है। दैनिक जीवन में सरल पर्यावरण के अनुकूल कार्यों को अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से बिहार सरकार ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर इसी प्रोग्राम को लांच किया।

tourism and travel management Institute will have its own campus in bodh  gaya bihar tourism will get boost - बोधगया में होगा पर्यटन व यात्रा प्रबंधन  संस्थान का अपना परिसर, बिहार के

अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा लंबी अवधि के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जीवन के लिए यात्रा के सिद्धांतों के अनुरूप और पर्यटन क्षेत्र में लागू सर्वोत्तम प्रथाओं को पहचानने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हितधारकों को अपनी सफलता की कहानियां और सर्वोत्तम प्रयासों को साझा करने के लिए मंच प्रदान करेगी। इससे सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए आपसी प्रज्ञता और सामूहिक कार्रवाई को बढावा देगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के विषयों को मुख्य रूप से पांच श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। इसमें ग्रीन टूरिज्म, डिजिटलाइजेशन, स्किल्स, टूरिज्म एमएसएमई और डेस्टिनेशन मैनेजमेंट शामिल है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
More from TravelMore posts in Travel »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *