मुजफ्फरपुर शहर में अतिक्रमण व जाम रोज की समस्या हो गई है। डीएम प्रणव कुमार ने एनएचएआई, परिवहन पदाधिकारी, यातायात डीएसपी और स्थानीय पुलिस को अविलंब एनएच से अतिक्रमण हटाने और यातायात को सुचारू बनाए रखने का निर्देश दिया।
रामदयालु नगर में जाम से निदान को लेकर एक बाइपास सड़क का निर्माण होगा। रामदयालु फ्लाइओवर से दक्षिण में एनएच से सटे 70 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को डीएम स्वयं स्थल निरीक्षण करेंगे। फिर उक्त बाइपास पर मुहर लग सकेगी।
इसकी रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी डीएम ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को दिया है। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, जीआईसी के नोडल पदाधिकारी कुमार कुणाल सिंह, एमवीआई राकेश रंजन, सचिव रेड क्रॉस उदयशंकर प्रसाद सिंह, डीपीआरओ दिनेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।
Be First to Comment