Press "Enter" to skip to content

बिहार में ठंड बढ़ने के साथ कमजोर होगा डेंगू का डंक, 15 दिनों में 4000 के पार आंकड़ा

पटना: बिहार में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है। लेकिन ठंड की दस्तक के साथ डेंगू के डंक कमजोर हो जाएंगे। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक 20 डिग्री तापमान होने पर एडिस मच्छर का कहर का अंत हो जाएगा। राज्य के कई जिलों में धुंध की शुरुआत हो चुकी है। तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है।

After Floods Now Bihar Braces For Dengue, Know Situation In Capital Patna |  बिहार: नहीं थम रहा डेंगू का कहर, सिर्फ राजधानी पटना में 1724 मरीजों को हुआ  डेंगू

मौसम विभाग से जानकारी के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक लगातार मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान गिरता चला जाएगा। न्यूनतम तापमान के गिरते चले जाने का कारण एक तो जमीन की नमी और धूप का निस्तेज होना होगा। न्यूनतम तापमान के गिरने से रात में ठंड बढ़ेगी और दिन में मौसम शुष्क रहने से गर्मी लगेगी।  राज्य में डेंगू के प्रकोप की बात करें तो अक्टूबर महीने के 15 दिनों में ही अब तक 4263 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। सितम्बर के 15 दिनों में राज्य में 1760 मरीज ही मिले थे। आंकड़ों से साफ है कि सितम्बर की तुलना में अक्टूबर में दोगुने से अधिक मरीज मिल रहे हैं। सितम्बर में हर रोज औसतन 215 मरीज मिल रहे थे। वहीं अक्टूबर में हर रोज औसतन 284 मरीज मिल रहे हैं।

इस वर्ष डेंगू के कारण राज्य में मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 36 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 141 नए डेंगू के मरीज मिले। सबसे अधिक पटना में 47 मरीज मिले। राज्य स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई है।डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। पूर्णिया जिला में अभी तक डेंगू के 166 मरीज मिल चुके हैं। पूर्णिया में सोमवार को 5 नए डेंगू रोगी मिलने से डेंगू रोगी की कुल संख्या बढ़कर 166 हो गई है। इनमें शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र के रोगी हैं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *