मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा द्वारा शुक्रवार को शहर के कई इलाके में कपड़े की थैली बांटी गई ।संस्कृति शाखा ने कपड़े की थैली सब्जी बेचने वाले को दी।
इस दौरान शाखा की ओर से लोगों को प्लास्टिक इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को बताया गया। शाखा के सदस्यों ने स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए कपड़े की थैली और कागज के थैली के फायदे बताएं। इस अवसर पर संस्कृति शाखा सचिव पूजा बरोलिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की संस्कृति शाखा पर्यावरण संरक्षण माह मना रही है। इसी के तहत लोगों को पॉलिथीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हम लोग सब्जी, फल वालों, दवाई की दुकान आदि जगहों पर घूम कर लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल, सचिव पूजा बरोलिया, श्वेता हिसारिया, कार्यक्रम संयोजिका मनीषा तुलस्यान, स्वाति गाडिया, प्रीति सिंघानिया, राखी खेतान, पूजा खेतान, मुस्कान झुनझुनवाला, आदि सदस्यों की उपस्थिति रही ।
Be First to Comment